करोंदिया के कस्बे पंजरीया में, पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ..07 दिनों से फैला राखी थी दहशत
धार। जिले के धामनोद फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत, सब रेंज उमरबन की बीट सांवलिया खेड़ी के, करौंदिया के कस्बे पंजरिया में ग्रामीणों को 6, 7 दिन पहले तेंदुआ दिखाई दिया था जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी तत्काल धामनोद वन विभाग को दी गई थी । वन विभाग की टीम ने 7 दिन पहले ही पिंजरा ग्रामीण के खेत में लगा रखा था एवं 6 से 7 पिंजरे करोंदिया मोटा के टोल घाटी पर लगा रखे थे साथ ही पिंजरे में कुत्ते के बच्चे को भी रखा गया था।
आज सुबह शनिवार ग्रामीणों द्वारा जब तेंदुआ पिंजरे में देखा गया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग धामनोद को दी गई। वैसे ही टीम सुबह 6:00 बजे मौके पर पहुंची। वही धामनोद फॉरेस्ट रेंजर विवेक सिंह पटेल सहित फॉरेस्ट अमला भी सक्रिय हो गया। तेंदुआ पकड़ने से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली।
रिपोर्ट कौशिक पंडित