इंदौर डेंगू के नए वैरियंट से बढ़ी चिंता मौसमी बीमारियों के प्रति गंभीर निगम
इंदौर । चीन ने बच्चों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी फैलने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीमारी से बच्चों को सांस से संबंधित दिक्कतें हो रही हैं..यह बीमारी कौन सी है,इस पर भी रहस्य कायम है..जबकि चीन के हालातों को दृष्टिगत रखते हुए देशभर में सतर्कता से जुड़े कदम उठाना शुरू किए गए है..मध्यप्रदेश में भी इस सतर्कता का असर देखने को मिला रहा है..खास तौर पर मौसमी बीमारियों को भी हल्के में नहीं लिया जा रहा है. ।
.इंदौर में भी नगर निगम मौसमी बीमारियों के प्रति गंभीर है और इसके लिए बाकायदा एक प्लान के मुताबिक काम किया जा रहा है..खास तौर पर डेंगू को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है,क्योंकि डेंगू के नए वैरियंट ने चिंता बढ़ा दी है और इस नए वैरिएंट में प्लेटलेट्स तेजी से घट रहे है..इसलिए नगर निगम डेंगू की रोकथाम के लिए साफ सफाई,छिड़काव और फॉगिंग मशीन की मदद से विशेष अभियान चलाए हुए है ।