वन्य प्राणी देखभाल की जिम्मेदारी इंदौर नगर निगम के पास
इंदौर। चिड़ियाघर में विभिन्न प्रजाति के वन्य प्राणी रहते हैं जिसकी देखभाल और रखरखा की जिम्मेदारी इंदौर नगर निगम के पास है इन दिनों मौसम की बेरुखी एवं ठंड की अत्यधिक दस्तक के चलते चिड़ियाघर में ठंड से बचने के लिए वन्य प्राणियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है इन व्यवस्थाओं के संबंध में इंदौर चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शेर चीता खरगोश सांप की विभिन्न प्रजातियों को ठंड से बचाने के लिए कई तरीके व्यवस्था की गई है।
जिसमें लकड़ी के बॉक्स बनाए गए हैं और उसमें 100 वाट के बल्ब लगाए गए हैं जिससे उनके पिंजरे में गर्मी बनी रहे जिसके चलते ठंड में उनकी मौत ना हो साथी कंबल भी बिछाए गए हैं घास भी डाली गई है और अत्यधिक ठंड पड़ने पर ब्लोअर का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि उनके जीवन को बचाया जा सके चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों के लिए यह व्यवस्था पूरे ठंड भर रहेगी ।