उज्जैन : पहले राउंड में बीजेपी ने बनाई लीड..उज्जैन दक्षिण से पोस्टल बैलेट में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

उज्जैन 1राउंड

उज्जैन उत्तर
अनिल जैन 5608
माया त्रिवेदी 3203
महिदपुर
दिनेश जैन 4481
बहादुर चौहान 4198
घटिया
रामलाल मालवीय 2816
सतीश मालवीय 3507

तराना
ताराचंद गोयल 3621
महेश परमार 3605

उज्जैन दक्षिण से पोस्टल बैलेट में कांग्रेस प्रत्याशी आगे ..उज्जैन दक्षिण सीट रिजल्ट सबसे आखिरी में आएगा..

उज्जैन।  जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सभी सीटों की काउंटिंग 14 टेबलों पर की जा रही है। हर कमरे में 14 टेबल लगाई गई है। वहीं उज्जैन दक्षिण सीट की काउंटिंग 21 राउंड में होगी। इसलिए यहां का रिजल्ट सबसे आखिरी में आएगा। इस बार जिले में 78.64 फीसदी मतदान हुआ है। वर्ष 2013 में मतदान प्रतिशत- 74.30 और 2018 के चुनाव में जिले में कुल मतदान 76.06 प्रतिशत हुआ था जिसमें भाजपा को 3 सीट पर जीत हासिल हुई थी, जबकि कांग्रेस ने 4 सीटें जीती थीं। उज्जैन के तराना और उज्जैन दक्षिण से पोस्टल बैलेट में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे है।