मप्र का पहला नतीजा : कांग्रेस के कुणाल चौधरी चुनाव हारे

मध्य प्रदेश का पहला परिणाम सामने आ गया है। कालापीपल विधानसभा सीट से कांग्रेस के कुणाल चौधरी चुनाव हार गए हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पर सभा की थी। फिर भी उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सका।

Author: Dainik Awantika