शाजापुर में उपद्रव आंसू गैस छोड़ना पड़ी..यहां पत्थर भी चले

शाजापुर। विधानसभा सीट पर अत्यंत कम मतों से हार जीत को लेकर कांग्रेस पक्ष ने आक्रोश जताया है। कांग्रेस डाकमत पत्र में भी हार गई । इसे लेकर पूर्न मतगणना की मांग की गई। ईवीएम मतों में भी कुछेक मतों से हार और डाक मत पत्रों में भी हार से कांग्रेस समर्थकों ने मतगणना स्थल के बाहर हंगामा कर दिया। कुछ देर हंगामें के बाद यहां पत्थर भी चले । इसे देखते हुए तैनात पुलिस बल ने पहले लाठियां भांजी है उसके बाद आंसू गैस छोडकर हंगामा करने वालों को खदेडा है।

Author: Dainik Awantika