पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन के सामने कूदा पति – हालत गंभीर, डॉक्टरों ने इंदौर किया रैफर

 

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। पत्नी से विवाद होने के बाद शनिवार-रविवार रात 3 बजे के लगभग पति ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन ड्रायवर ने मामले की सूचना जीआरपी को दी। मामला महाकाल थाना क्षेत्र का होने पर पुलिस पहुंची और युवक को अस्पताल लाया गया। जहां से इंदौर रैफर किया गया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के हरिफाटक ब्रिज के समीप रेलवे पटरी पर एक युवक के गंभीर हालत में पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाई थी जिसके चलते इसका एक पैर कट चुका था। युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया है। घायल युवक का नाम मोनू पिता प्रकाश बैंडवाल 35 वर्ष निवासी बागपुरा होना सामने आया। परिजन जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंच गये थे। बताया जा रहा था कि रात में पत्नी से विवाद होने के बाद मोनू घर से निकाल गया था।  पुलिस के अनुसार घायल अपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। जिसके खिलाफ माधव नगर में प्रकरण दर्ज होने की बात कही जा रही है। घायल को इंदौर रैफर किये जाने पर उसके बयान दर्ज नहीं हो पाये है। रविवार तड़के 5 बजे से मतगणना ड्युटी होने पर पुलिस इंदौर तक नहीं पहुंच पाई है। एक-दो दिन बाद बयान दर्ज किये जायेगें।