सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों की धरपकड़ शुरू

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। शराब आहते बंद होने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों की तादात दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ समय-समय कार्रवाई करती है और आबकारी एक्ट अधिनियम की कार्रवाई कर जुर्माना वसूल करती है। लेकिन इस बार फिर से पुलिस ने शराबखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान की शुरूआत कर दी। शनिवार-रविवार रात जीवाजीगंज पुलिस ने जूना सोमवारिया चौराहा, केडी गेट, पत्ती बाजार से शराब पीने वालों की धरपकड़ की और धारा 36 बी का प्रकरण दर्ज किया। अभियान में महाकाल थाना पुलिस ने नृसिंहघाट से एक आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।

Author: Dainik Awantika