उज्जैन की 07 विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय,नोटा को औसत 9 फीसदी मतदान सर्वाधिक 28 प्रतिशत बडनगर में सबसे कम उज्जैन उत्तर में 2 प्रतिशत
उज्जैन। विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले की 07 विधानसभा क्षेत्र में हुए कुल मतदान का 9 प्रतिशत भाग निर्दलीय ,अन्य एवं नोटा को मिला है। जिले में कुल मतदाता 15 लाख 32 हजार 998 थे। इनमें से 12 लाख 5 हजार 605 ने 07 विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया था। निर्दलीय ,अन्य एवं नोटा को कुल एक लाख 3हजार 454 मत मिले हैं। इस मान से कुल 9 फीसदी मत निर्दलीय ,अन्य एवं नोटा को मतदाताओं ने दिया है।सर्वाधिक नोटा का बटन उज्जैन दक्षिण में 2098 रहा है। सबसे कम नोटा 913 तराना में रहा है। कुल मतदान का इतना बडा भाग इन्हें जाना प्रमुख राजनैतिक दलों के लिए विचार का बडा मुद्दा है।जिले की नागदा खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 20 हजार 655 मतदाता थे। इनमें से एक लाख 78 हजार 478 ने मतदान किया था। यहां नोटा को 1126 मत मिले हैं इसके सहित अन्य को 8114 मत मिले। इस मान से इस विधानसभा क्षेत्र में 5 प्रतिशत मतदान नोटा एवं अन्य को किया गया । इसी प्रकार से महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 15 हजार 65 थे। इनमें से एक लाख 76 हजार 626 ने मतदान किया था। यहां नोटा 1417 सहित अन्य निर्दलीय को 26 हजार 614 मत मिले हैं । यह कुल मतदान का 15 प्रतिशत रहा है। तराना विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता एक लाख 87 हजार 294 थे। इनमें से एक लाख 53 हजार 918 ने मतदान किया था।यहां नोटा को 913 सहित अन्य निर्दलीयों को 4498 वोट मिले । यहां 3 प्रतिशत मतदान नोटा, अन्य एवं निर्दलियों के पक्ष में हुआ है। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 22 हजार 468 मतदाता थे। इनमें से कुल एक लाख 83 हजार 456 मतदाताओं ने मतदान किया था। यहां नोटा 1257 सहित निर्दलीय एवं अन्य को कुल 9292 मत मिले। इस प्रकार से इस विधानसभा क्षेत्र में 5 प्रतिशत मतदान मतदाताओं ने इन्हें किया है। उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 26 हजार 966 थे । इनमें से एक लाख 60 हजार 786 ने मतदान किया था।यहां नोटा 1194 सहित निर्दलीय एवं अन्य को कुल 2514 मत मिले हैं। इस प्रकार यहां 2 प्रतिशत मतदान इनके लिए मतदाताओं ने किया है। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 57 हजार 3 थे। इनमें से एक लाख 81 हजार 395 ने मतदान किया था। यहां नोटा 2098 सहित निर्दलीय एवं अन्य को कुल 5281 मत प्राप्त हुए । यह कुल मतदान का 3 प्रतिशत रहा है। बडनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 3 हजार 547 थे। इनमें से एक लाख 70 हजार 946 ने मतदान किया था। यहां नोटा 1624 सहित अन्य एवं निर्दलीय को 47 हजार 141 मत मिले हैं जो कि कुल मतदान का 28 प्रतिशत है। इस प्रकार जिले की 07 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं में से किए गए कुल मतदान का 9 प्रतिशत मतदान नोटा एवं अन्य निर्दलियों के हिस्से में गया है।