धार्मिक यात्रा पर गये परिवार के मकान में लाखों की वारदात -दिनदहाड़े पहुंचे थे बदमाशों, आसपास के दरवाजों की लगाई कुंडी

उज्जैन। धार्मिक यात्रा पर गये परिवार के मकान पर बदमाशों ने दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजमा दे दिया। बदमाशों ने वारदात से पहले आसपास मकानों के दरवाजों की कुंडी बाहर से लगा दी थी। वारदात का पता चलते ही माधवनगर पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंच गई थी।

फ्रीगंज स्थित अलखधाम धर्मशाला के पास ट्रेड स्क्वायर मल्टी बनी हुई है। तीसरी मंजिल के मकान नबंर 301 में गोविंद सोनी निवास करते है। वह परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर गये हुए है। रविवार शाम उनके मकान में चोरी की बड़ी वारदात होना सामने आया। पुलिस जांच के लिये पहुंची तो पता चला कि वारदात दोपहर 3 से 6 बजे के बीच हुई है। बदमाशों ने पहले आसपास के मकानों की बाहर से कुंडी लगा दी थी। उसके बाद गोविंद सोनी के दरवाजे पर लगा नकुचा तोडा है। आसपास के लोगों ने परिवार को जानकारी दी थी। जिसके बाद पार्श्वनाथ सिटी में रहने वाले सौरभ पिता राजेन्द्र सोनी मौके पर पहुंचे थे। उन्होने बताया कि भाई गोविंद धार्मिक यात्रा गये है, जो तीन से चार दिनों बाद लौटेगें। बदमाशों ने भाई के मकान से 65 हजार रूपये नगद, सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, चेन, अंगूठियां, चांदी की 8 जोड़ पायजेब, बिछुड़ी, 40 से अधिक सिक्के सहित अन्य आभूषण चोरी किये है। जांच के लिये मौके पर फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भी पहुचंी थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है।