करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली

जयपुर। करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आज हुई हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप में ले ली है। सोशल मीडिया पर चल रहे इस संदेश में कहा गया है कि राम-राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार, भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी हम लेते हैं

यह हत्या हमने करवाई है भाइयों में आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था! उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था! और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी! इसी संदेश में कुछ नाम भी दिए गए हैं।यह नाम है लॉरेंस एंड बिश्नोई ग्रुप। काला जेहादी, काला राणा, नरेश शेट्टी, गोगी मान, सचिन थापन, रिप मोनू बना, रिप अंकित भादू।

Author: Dainik Awantika