फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किये पोस्ट
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) चिमनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग की सोशल साइड से फोटो निकालकर उन्हे एडिट करने के बाद सूरत के रहने वाले नाबालिग रिश्तेदार ने सोशल साइड पर पोस्ट कर दिये। नाबालिग के फोटो सामने आने के बाद मंगलवारको परिजनों ने जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की बात कहीं। अधिकारियों ने परिजनों को महिला थाने भेज थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिये। एक अन्य मामले में चिंतामण जवासिया की रहने वाली युवती ने जनसुनवाई में शिकायत करते हुए आवेदन सौंपकर बताया कि वह मेडिकल विभाग से जुड़ी है। चिमनगंज थाना क्षेत्र के युवक द्वारा उसे शादी का ाांसा देकर काफी समय तक लिवइन में रखा और अब शादी से इंकार कर धमका रहा है। अधिकारियों ने उक्त मामले में भी महिला थाना पुलिस को जांच के निर्देश जारी किये है। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही एक बार फिर जनसुनवाई की शुरूआत हो गई है। पिछले एक माह से जनसुनवाई स्थागित थी।