परिजनों से पूछताछ करती पुलिस वृद्ध के थे अवैध संबंध, पत्नी और पुत्र ने की हत्या -पहले पीट-पीटकर किया अधमरा, फिर अस्पताल में भर्ती कराकर भागे
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) वृद्ध के अवैध संबंध से पत्नी और पुत्र इतना परेशान हो चुके थे कि सोमवार-मंगलवार रात उसे महिला के घर के बाहर ही पीट-पीटकर अधमरा करदिया। उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराकर भाग निकले। वृद्ध की मौत होने पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर पत्नी और पुत्र को हिरासत में ले लिया है। पंवासा थाना क्षेत्र के बाबा रामदेव मंदिर के पास रहने वाला नंदकिशोर पिता मोहनलाल चौहान 60 वर्ष ड्रायवरी करता था। उसके घर से डेढ़ मीटर दूर तलाई पाल सुमित किराना स्टोर की गली में रहने वाली विधवा महिला से अवैध संबंध हो गये थे। नंदकिशोर की पत्नी द्रोपदी और पुत्र राहुल चौहान उम्र के लिहाज से उसकी हरकतों पर कई दिनों से परेशान चल रहे थे। पूर्व में पत्नी द्रोपदी का पति नंदकिशोर से विवाद भी हो चुका था। सोमवार-मंगलवार रात 2 बजे नंदकिशोर घर से निकला और उक्त महिला के घर तक पहुंचा गया। पत्नी उस पर नजर रखे हुए थी। वह बेटे राहुल के साथ पीछा करते हुए सुमित किराना स्टोर की गली तक पहुंच गई। जहां उन्होने नंदकिशोर को घेर लिया और हरकतों को लेकर विवाद किया। नशे में नंदकिशोर ने पत्नी और बेटे को गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे इतना पीटा गया कि वह अधमरा हो गया। नंदकिशोर की हालत देख पत्नी और बेटा उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से द्रोपदी ने अपनी नंनद को सूचना देकर बताया कि नंदकिशोर शराब के नशे में गिरने से घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल ने भी डॉक्टरों को गिरने की जानकारी दी। सिर में गंभीर चोंट होने पर डॉक्टरों ने उपचार करते हुए भर्ती किया। कुछ देर बाद पत्नी और बेटा अस्पताल से भाग निकले। ड्युटी कंपाउंडर घटना की सूचना पंवासा थाना पुलिस को दे चुका था। पुलिस बयान दर्ज करने पहुंची उससे पहले वृद्ध नंदकिशोर की मौत हो गई। जांच में सामने आया पीट-पीटकर की गई हत्या जिला अस्पताल से पुलिस को सूचना देने के साथ डॉक्टरों ने गिरने की घटना पर संदेह जता दिया था। पुलिस ने रात में ही जांच शुरू की और मामले मेंसंदेह के आधार पर मृतक की पत्नी द्रोपदी और बेटे राहुल की तलाश शुरू की, दोनों को सुबह हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में दोनों ने मृतक के अवैध संबंधों का खुलासा करते हुए परेशान होकर मारपीट करना कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया था, दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया और हत्या की धारा 302 में प्रकरण दर्ज किया। पंवासा थाना एसएसओ करण खोवाल ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार दोपहर दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुत्र ने किया था फांसी लगाने का प्रयास बताया जा रहा है कि वृद्धावस्था में पिता की हरकतों से परेशान पुत्र राहुल ने कुछ माह पहले फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया था। उसे परिजनों ने फंदे से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी जान डॉक्टरों ने बचा ली थी। मृतक नंदकिशोर का एक पुत्र रवि मेंटल हत्या के मामले में जेल में बंद है। मृतक शराब पीने का आदी था। कुछ दिन पहले उसने नशे की हालत में अपनी बहू के साथ मारपीट भी की थी।