मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री को लेकर दिये संकेत..महिला मुख्यमंत्री बनाने पर विचार..

देश ।  गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री को लेकर दिये संकेत:-कहा :- “बदलाव प्रकति का नियम है”

सरकार ने जिस तरह लोकसभा मे महिला बिल पास किया है और लाडली बहनों ने जिस तरह से मध्यप्रदेश सरकार का साथ दिया है ऐसे में मध्यप्रदेश में महिला मुख्यमंत्री बनाने पर भी केंद्रीय नेतृत्व विचार कर रहा है

Author: Dainik Awantika