धार के बदमाशों ने चुराई थी लाखों की सोयाबीन

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) दो माह पहले बड़नगर तहसील से लाखों की सोयबीन चोरी होने का मामला सामने आया था। पुलिस ने धार के चार बदमाशों को हिरासत में लिया है। जिनकी निशानदेही पर 30 क्विंटल सोयाबीन बरामद की गई है। बदमाशों से पूछताछ की वारदात में प्रयुक्त वाहन का पता लगाया  जा रहा है।
बड़नगर के ग्राम लोहाना में रहने वाले कृषक जयवर्धन और गेंदालाल के यहां से 2 माह पहले अज्ञात बदमाशों ने लाखों की सोयाबीन चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था। मुखबीर से सूचना मिलने के बाद धार के रहने वाले चार बदमाशों राहुल, लाखन, दिनेश के साथ एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पूछताछ में बदमाशों ने सोयाबीन चोरी की वारदात कबूल की है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ठिकाने लगाई गई करीब 30 क्विंटल सोयाबीन भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। उनसे सोयाबीन चोरी में प्रयुक्त किये गये वाहन का पता लगाया जा रहा है। पुलिस बदमाशों का अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है। संभावना जताई जा रही है कि उपज चोरी के कुछ ओर मामले सामने आ सकते है।

You may have missed