तराना-कानीपुरा मार्ग पर 2 कारो की भिडंत

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) घट्टिया थाना क्षेत्र के तराना-कानीपुरा मार्ग पर 2 कारो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। ग्राम मंजाखेड़ी थाना ­ाारडा थाना क्षेत्र में रहने वाले विजयसिंह पिता बद्रीलाल आंजना की कार क्रमांक जीजे 14 एफ 5932 क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामले में दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। दूसरी कार घट्टिया तहसील के आसपास की होना समने आई है, जिसे चालक लेकर चला गया था।

Author: Dainik Awantika