करणी सेना का म.प्र. बंद का आव्हान निरस्त
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेडी की राजस्थान में गोली मारकर की गई हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश दिखाई दे रहा है। बुधवार को जहां राजस्थान बंद रखा गया था। वहीं करणी सेना ने गुरूवार को म.प्र. बंद करने का आव्हान कर दिया था। करणी सेना की मांग थी कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएं और राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के परिवार को सुरक्षा प्रदान करे। करणी सेना म.प्र. बंद को लेकर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी थी। स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया था। इस बीच देर शाम श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने सूचना जारी करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने सभी मांगों को मान लिया है। जिसके चलते म.प्र. बंद का आव्हान वापस लिया जाता है। बुधवार को अभा. क्षत्रिय महासभा ने भी करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या को लेकर टॉवर चौक और कलेक्टर कार्यालय पर आक्रोश जताते हुए ज्ञापन सौंपकर 36 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तार और परिवार को सुरक्षा नहीं दिये जाने पर शुक्रवार को उज्जैन बंद की बात कहीं थी। करणी सेना के बंद का आव्हान निरस्त होने पर अभा. क्षत्रिय महासभा ने म.प्र. बंद के दौरान शामिल होने का आव्हान वापस लिया है।