तपस्थली संत की पावन भूमि पर कलेक्टर एवम एस डी एम द्वारा सत गुरु महाराज के दर्शन कर आशिर्वाद लिया।

बालीपुर। श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज( बाबा जी )श्री अम्बिका आश्रम, श्रीबालीपुर धाम में कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को श्रीमान कलेक्टर सोहन जी कनाश, एस डी एम श्री शक्ति सिह चौहान,सहायक संचालक श्री गुप्ता जी एवम शिक्षाविद की टीम बड़वानी
द्वारा श्री धाम बालीपुर मे सद्गुरु महाराज जी के दर्शन किए। आश्रम मे उन्हे बहुत अच्छा लगा। एस डी एम श्री शक्ति सिंह चौहान द्वारा सत्य पर अडीग होते हुए “मां नर्मदा मैय्या ” की पैदल चलकर परिक्रमा पूर्ण की।प्रशासनिक उच्च अधिकारी नर्मदा मैय्या की पैदल परिक्रमा करते है ,ऐसा कभी कभार सुनने में आता है । अपने कर्तव्य भी निष्पक्ष,निस्वार्थ भाव से करते हुए अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं।भारतीय सनातन संस्कृति मे धर्म के प्रति आस्था, विश्वास एवम श्रद्धा की परकाष्ठा को पूरी करने वाले तीनों कर्मठ अधिकारी धार जिले के निवासी है।सर्वप्रथम अधिकारियो ने गुरुदेव के दर्शन कर आशिर्वाद लिया। श्रीयोगेश जी महाराज के साथ विश्व के महान ग्रन्थ श्री मद्भगवतगीताजी के बारे मे भी सत्संग किया। श्री महाराज जी ने फलो की टोकरी एवम अन्य सुखा मेवे की प्रसादी दी ।

साफा,गमच्छा, श्री हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, बाबाजी के पेन्डील,बाबाजी की फोटो ,साधना के पुष्प अर्पण कर प्रतिदिन स्वाध्याय करने के आग्रह किया। महाराज जी ने अपने उद्बोधन मे आगे कहा कि धर्म ,संस्कृति और राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए और हमारी सांस्कृतिक धरोहर एवम संस्कृति के परिचायक बनना चाहिए। संतो की भूमि पर मिलने से हमारी संस्कृति का आभास होता है।संत श्री सुधाकर जी महाराज के भी दर्शनकर आशिर्वाद लिया। विश्व हिन्दू परिषद के विनोद शर्मा एवम उनकी टीम द्वारा अयोध्या मे श्रीराम मन्दिर के भव्य कार्यक्रम मे श्री योगेश जी महाराज को आमंत्रित किया। शालिग्राम पाटीदार, चंचल गेहलोत, अजय भावसार, लोकेश भट्ट, निखिल बौरासी, राजाराम सोलंकी,,गोलु, संजय जमरे, महिमाराम सोलंकी उपस्थित थे।उक्त जानकारी सदगुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।

रिपोर्ट  कौशिक पण्डित