जनप्रतिनिधियों ने मैदान में मोर्चा संभाल..

इंदौर। विधानसभा का चुनाव से जुड़ी आचार संहिता समाप्त होते ही जनप्रतिनिधियों ने मैदान में मोर्चा संभाल दिया है..बुधवार की सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झोन क्रमांक दो के पाँच वार्डो का दौरा किया और स्वच्छता व्यवस्था के साथ ही गंदगी करने वालों पर स्पॉट फ़ाइन भी किया ।महापौर ने वार्ड 69 में दौरे के दौरान सितलामाता बाज़ार में गंदगी करने वाले लोगो पर स्पॉट फ़ाइन किया ..

हालाँकि इसके फ़ाइन के पैसे ख़ुद महापौर ने ही भरें और समझाईश भी दी..महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साँठा बाज़ार में स्तिथ शीतल वस्त्रालय द्वारा की गई गंदगी को देख कर उन्हें फ़ोन लगा कर समझाईश दी और आगे से गलती करने पर स्पॉट फ़ाइन का भी कहा ..निरीक्षण के दौरान पुष्यमित्र भार्गव ने माहोल सफाईकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सुरक्षा के लिहाज से फ्लोरोसेंट रिफलेक्टिव जैकेट भी दी ।