सूदखोरों पर शिकंजा, 3 थानों में केस दर्ज
उज्जैन। सूदखोरों की प्रताडऩा से तंग आकर भोपाल में एक परिवार के 5 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सूदखोरों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किये थे। पुलिस ने सूदखोरों से पीडि़त लोगों की सुनवाई के लिये हर थाने में अलग डेस्क लगा दी। इस दौरान मंगलवार को तीन थानों में सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज किये गये। एक मामले में 4 गुना राशि लौटाने के बाद भी महिला 2 साल से 40 प्रतिशत ब्याज झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर वसूल रही थी। शिक्षक परिवार दोगुना राशि लौटा चुका था, फिर भी सूदखोर घर आकर धमका रहे थे। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है।