उड़ीसा से आई युवती, प्रेमी छोड़कर भागा निकला
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद युवती उड़ीसा से उज्जैन आ गई। प्रेमी उसे अपने घर ले गया। एक दिन साथ रखने के बाद दोनों घूमने के लिये निकले। लेकिन रास्ते में प्रेमी उसे छोड़कर भाग निकला। उड़ीसा के गोटी टंगर की रहने वाली 18 वर्षीय युवती की इंस्टाग्राम पर तिरूपतिधाम में रहने वाले राहुल मालवीय से दोस्ती हुई थी। कुछ दिन बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। मामला प्रेमप्रंसग में बदल गया। 3 दिसंबर को युवती उड़ीसा से बस में सवार होकर उज्जैन आने के लिये निकल गई। 5 दिसंबर को इंदौर पहुंची, जहां से राहुल उसे उज्जैन ले आया और अपने घर ले गया। राहुल अपनी मां के साथ रहता है और बाल्टी बनाने की फैक्ट्री में काम करता है। बुधवार को राहुल ने युवती को घूमाने लेकर चलने को कहा, युवती उसके साथ तिरूपतिधाम से बाइक पर सवार होकर निकली, लेकिन एमआर-5 पर राहुल ने उसे उतारा और पेट्रोल भरने का बोलकर चला गया। काफी देर तक राहुल नहीं लौटा। युवती लोगों की मदद से चिमनगंज थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू की। युवती का कहना था कि वह अपने साथ 25 हजार रूपये लेकर आई थी। जो बेग में रखे थे। बेग राहुल के घर पर रखा है। रात में सोते समय राहुल ने गले से चेन निकालने के लिये कहा था, वह भी उसके घर पर रखी है। पुलिस ने युवती से कुछ गलत होने के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसका कहना था कि राहुल ने कुछ गलत काम नहीं किया है। टीआई आनंद तिवारी का कहना था मामले की जांच की जा रही है। युवती पूर्व में भी उज्जैन आ चुकी है। उसके परिजनों से संपर्क किया गया है। मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा होना सामने आया है।