एमबीबीएस में सफलता नहीं मिलने पर खाया जहरीला पदार्थ -उंड़ासा जाने वाले मार्ग पर मृत मिली 2 बच्चों की मां

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) एमबीबीएस में सफलता नहीं मिलने से डिप्रेशन में चल रही युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उपचार के दौरान गुरूवार को मौत हो गई। एक अन्य मामले में उंडासा जाने वाले मार्ग पर 2 बच्चों की मां मृत अवस्था में मिली। उसने भी जहरीला पदार्थ खाया था। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है। चिमनगंज थाना एसआई प्रियंका नायक ने बताया कि इंदिरानगर में रहने वाली कुसुम कुमारी पिता भरत कुमार कुमावत 22 वर्ष को परिजनों ने बुधवार को उपचार लिये फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया था। जहां गुरूवार सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया गया और शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। इससे पहले उपचार के दौरान पुलिस कुसुम के कथन लेने अस्पताल पहुंची थी। जहां सामने आया था कि वह एमबीबीएस कर रही थी। 2 बार फेल होने से वह डिप्रेशन में थी, जिसे चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। एसआई नायक के अनुसार मर्ग कायम किया गया है। परिजनों के बयान दर्ज किये जाएगें। लोगों ने परिजनों को दी सूचना पंवासा थाना क्षेत्र के शंकरपुर सरकारी स्कूल के पास रहने वाली अनिता पति अरविंद मोगिंया 35 वर्ष गुरूवार दोपहर उंडासा की ओर जाने वाले मार्ग पर बेसुध पड़ी थी। कुछ लोगों ने उसे पहचान लिया और परिजनों को सूचना दी। अनिता को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसने जहरीला पदार्थ खाया था। पंवासा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। मृतिका के पिता मदनलाल ने बताया कि बेटी 15 साल से उनके साथ रह रही थी। उसका पहला पति छोड़कर जा चुका था। दूसरा पति किया था लेकिन वह भी ­ागड़ा करता है, वह कभी-कभी घर आता था। चार दिन पहले विवाद कर गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।