मध्य प्रदेश में 9 दिसंबर को लगने जा रही लोक अदालत बकाया राशियों में माफी..बड़े बकायादारों पर होगी कार्यवाही

इंदौर। मध्य प्रदेश में 9 दिसंबर को लोक अदालत लगने जा रही है जिसके लिए नगर निगम की टीमों के द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है तो वहीं बकाया राशियों में माफी भी दी जा रही है और बड़े बकायादारों पर कार्यवाही भी की जा रही है।

9 दिसंबर को लगने वाली लोक अदालत से पहले ही इंदौर नगर निगम राजस्व विभाग की टीम के द्वारा उन बड़े बकायादारों पर कार्यवाही की जा रही है जिनका सालों से बकाया राशि जमा नहीं किया गया है, इंदौर नगर निगम झोन तीन मैं आज राजस्व विभाग की टीम के द्वारा आर.सी. सलबाडिया स्कूल पर कार्यवाही की गई है जिसका 5 लाख से अधिक बकाया राशि था और पिछले 6 महीनो से बकाया राशि जमा करने के लिए कहा जा रहा था स्कूल संचालक के द्वारा राजस्व विभाग की टीम को टाले दिए जा रहे थे, आज राजस्व विभाग की टीम के द्वारा स्कूल प्राचार्य का कार्यालय सील कर नोटिस जारी किया गया।