इंदौर में मेट्रो ट्रेन के पहले चरण का काम तेजी से जारी..ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान जारी..

इंदौर।  मेट्रो ट्रेन के पहले चरण का काम तेजी से जारी है। इसके तहत रेडिसन चौराहे से रोबोट चौराहे की तरफ मार्ग पर घुमावदार गर्डर रखने का काम शुरू हुआ है.. इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान जारी किया है। करीब 10 दिन में काम पूरा होने तक इस क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

इंदौर एयरपोर्ट से विजय नगर होकर रेडिसन चौराहे से रोबोट चौराहे रिंग रोड तक मेट्रो ट्रेन का ट्रैक बिछाया जा रहा है। रेडिसन चौराहे से रोबोट चौराहे की ओर मेट्रो ट्रैक पर बने पिलर पर घुमावदार गर्डर रखने का काम शुरू हुआ है। यह शहर में तैयार मेट्रो ट्रैक का पहला हिस्सा है घुमावदार ट्रैक है। इसके लिए ट्रैफिक डायवर्सन के लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इंदौर ट्रैफिक पुलिस को लिखा। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने रोबोट चौराहे से रेडिसन चौराहे वाले रिंग रोड के हिस्से को बंद कर यहां पर सर्विस रोड पर वाहनों को डायवर्ट किया है। इसके अलावा विशेष डायवर्शन प्लान भी जारी किया है। नए प्लान के तहत इस मार्ग पर आने वाले वाहनों को नवलखा, तीन इमली, पीपल्याहाना सहित अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया है।