विधायक चिंतामणि ने कहा ..आलोट रहवासियों की अब होगी चिंता दूर…

आलोट। क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहने दूंगा जो विकास कार्य अधूरे पड़े है या जो बाकी रह गए हैं सर्वप्रथम उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा , लाडली लक्ष्मी में जो बहनें छूट गई है ।

उनका भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा उत्पाद नवनिर्वाचित विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय ने विधायक बनने के बाद आलोट में निकले स्वागत जुलूस के पश्चात गई से पहले नगर में चिंतामणि मालवी का एक विशाल आभार रैली निकाली गई जो कुमार नाका से प्रारंभ होते हुए नगर में निकली जगह-जगह लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत सत्कार किया गया विजय जुलूस में मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया, कालुसिंह परिहार, उपेंद्र सिंह यादव, अभिषेक जैन बंटी,पवन शर्मा, नंनद राज जैन सहित भाजपा पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

Author: Dainik Awantika