मां घर लौटी तो लापता थी 2 नाबालिग बेटियां

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) महाकाल मंदिर में सिक्युरिटी का काम करने वाली महिला शुक्रवार शाम तिरूपति सॉलिटर स्थित घर लौटी तो उसकी 17 वर्षीय और 15 वर्षीय पुत्रियां लापता थी। आसपास सभी जगह दोनों को तलाश किया गया। रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन रातभर दोनों का कुछ पता नहीं चला। शनिवार को चिमनगंज थाने पहुंचकर दोनों के लापता होने के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत की। पुलिस ने मामले में धारा 363 (अपहरण) का प्रकरण दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये है। पुलिस के अनुसार दोनों नाबालिगों के पिता का स्वर्गवास हो गया है। मां का कहना था कि दोनों मोबाइल का उपयोग करती थी।

Author: Dainik Awantika