दिसंबर में 14 तारीख तक शादियों के श्रेष्ठ मुहूर्त – इसके बाद मलमास लगेगा फिर जनवरी तक इंतजार
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। नवंबर माह में अभी प्रतिदिन ही जमकर शादियां हो रही है। सड़कें बारातों से पटी नजर आ रही है। क्योंकि विवाह के मुहूर्त अभी खूब है। आपको बता दे कि नवंबर में आगामी 30 तारीख तक विवाह के लिए मुहूर्त थे। इसके बाद दिसंबर में भी 14 तारीख तक अलग-अलग दिनों में शादी ब्याह के लिए मुहूर्त आ रहे है। इसके बाद मलमास लगेगा और शादियां रुक जाएगी। फिर जनवरी में मकर संक्रांति पर्व से मलमास खत्म होने के साथ शादियों की शुरुआत होगी। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया कि इस माह 30 नवंबर तक जमकर शादियां हुई। दिसंबर में 14 दिसंबर को आखिरी मुहूर्त होगा। इसके पश्चात धनु संक्रांति का मलमास लगेगा। एक माह में विवाह आदि शुभ कार्य व पूजन-पाठ संबंधी आयोजन नहीं होंगे। मलमास मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी तक