ट्रक चोरी का मिला सुराग,जल्द होगा खुलासा

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन)  क्षिप्रा विहार बैंड वाली गली वर्माजी के मकान के सामने ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3624 भगवतसिंह पिता दरियाव सिसौदिया निवासी एलांस सिटी आगररोड ने खड़ा किया था। गुरूवार-शुक्रवार रात अज्ञात बदमाश ट्रक चुराकर ले गये। सात लाख कीमत का ट्रक चोरी होने की शिकायत नाग­िारी थाना पुलिस ने दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। जिसके माध्यम से महत्वपूर्ण सुराग मिला है। संभावना है कि मामले में जल्द सुराग मिल सकता है।

Author: Dainik Awantika