थाने में वैरिफकेशन के लिए आयी महिला को अचानक लगी गोली video…
अलीगढ़। मामला अलीगढ़ के कोतवाली ऊपरकोटका है यहाँ तैनात चौकी इंचार्ज थाने में ही अपनी सरकारी पिस्टल लोड करने लगेे, तभी अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया।
पिस्टल की गोली पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने गई एक महिला की कनपटी के पास गले में जा लगी.गोली लगते ही महिला अचेत होकर जमीन पर जा गिरी इसके बाद महिला को तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया जहां महिला का उपजार जारी वही घटना के बाद से दरोगा फरार है जिसकी तलाश जारी है । मामले में दरोगा को तत्काल निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मामले में मजिस्ट्रेटी जांच की बिठाई गई है। दरोगा की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं, जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी… महिला को अचानक लगी गोली video…