बेखौफ बदमाश..3 पिस्टल के साथ पोस्ट:लिखा- मंजिल मौत…सफर के मजे लो..

भोपाल। बुधवारा में टेंट कारोबारी पर हुए हमले को 8 दिन बीत चुके हैं। बावजूद इसके अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। फरार आरोपी  नसीम लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।

बेखौफ नसीम की शान पिस्टल के साथ बाईक पर हाईवे का सफर…

कभी वह सीहोर के थाना प्रभारी को गोली मारने की धमकी देता नजर आता है तो कभी अवैध हथियारों के साथ फोटो शेयर करता है। और लिखता हे लिखा- मंजिल मौत…सफर के मजे लो।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी

Author: Dainik Awantika