अब महाकाल में गर्भगृह की चौखट तक जाकर श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे

उज्जैन। अब ज्योतिर्लिंग महाकाल के आम श्रद्धालु गर्भगृह की चौखट के बाहर तक जाकर दर्शन कर सकेंगे। जल्द ही यह नई व्यवस्था शुरू होने वाली है। लेकिन इसके पहले मंदिर प्रबंध समिति में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा और उसे स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू करेंगे।
उज्जैन नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल ने आम श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर में दर्शन की यह नई सुविधा देने के लिए शनिवार को मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया व समिति के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की है।अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही आने वाले दिनों में श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर चौखट से दर्शन कर पाएंगे। इसे लेकर पूर्व से ही प्लान तैयार है। बस समिति की बैठक में चर्चा के बाद इसे लागू करना ही शेष रह गया है। महापौर श्री टटवाल ने कहा कि समिति की बैठक में यदि समय पर चर्चा हो गई तो जल्द इसे लागू भी कर देंगे। महापौर महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे।

महापौर मंदिर में आम श्रद्धालुकी लाइन में लगकर पहुंचे

महापौर श्री टटवाल मंदिर में आम श्रद्धालु की तरह लाइन में लगकर पहुंचे। महापौर ने लाइन में लगकर प्रवेश किया और आम भक्तों को होने वाली असुविधा को देखा और जल्द ही मंदिर में आने वाले भक्तों की नई दर्शन व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

देश-विदेश के भक्त आस्था सेआते हैं, चौखट से दर्शन कर खुश

देश और विदेश के लाखों लोग यहां बड़ी आस्था से आते हैं। लेकिन वर्तमान में उनके दर्शन काफी दूर बेरिकेड्स से हो रहे हैं। लेकिन अब जब गर्भगृह में चौखट तक जाकर लोग दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे तो खुश हो जाएंगे। उज्जैन के जनप्रतिनिधि शासन-प्रशासन के साथ मिलकर ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं कि भक्तों और भगवान के बीच की दूरी कम हो जाए।