जमीन विवाद में हमला करने वाले 2 हिरासत में

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) 6 दिसंबर को माकडोन के ग्राम कपेली स्थित अहिल्या बावड़ी में  पट्टे की जमीन पर कब्जा करने के विवाद में गोपाल मोंगिया के परिवार पर  शिवलाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर, बद्रीलाल गुर्जर, अजय गुर्जर और होकमसिंह गुर्जर ने कुल्हाड़ी और लाठी से हमला कर दिया थ। हमले में अनिता बाई, उसकी बहन विष्णु बाई के साथ मां लाड़कुंवर और गोपाल मोंगिया घायल हो गए थे। अनिता को गंभीर चोट लगी जिसका उपचार उज्जैन के निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में माकडोन पुलिस ने मारपीट की धारा के साथ एट्रोसिटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया था। हमला करने वाले गांव छोड़कर भाग निकले थे। बीती रात सूचना मिलने पर पुलिस ने गुर्जर परिवार के घर दबिश दी और जगदीश पिता उमरावसिंह गुर्जर के साथ उसके भाई बद्रीलाल गुर्जर को हिरासत में ले लिया। टीआई भीमसिंह देवड़ा ने बताया कि मामले से जुड़े तीन आरोपी शिवलाल, होकमसिंह और अजय गुर्जर फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Author: Dainik Awantika