नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला रिमांड पर

(उज्जैन) महाकाल मंदिर में सहायक प्रशासक के नाम पर धोखाधड़ी करने  वाले आरोपित को पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया है। नीलगंगा थाना एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि शास्त्रीनगर में रहने वाली विनित पति रजनीश गुप्ता को शासकीय विभागों में नौकरी दिलाने का शुभम गुप्ता निवासी यादव कालोनी ने मई 2022 में ­ाांसा दिया था और फरवरी 2023 तक 4.50 लाख रूपये ले लिये थे। शुभम महाकाल मंदिर में सहायक प्रशासक की नौकरी दिलाने की बात कहीं थी। लेकिन रूपये लेने के बाद सहायक प्रशासक की नौकरी से मुकर गया और श्रम प्रकोष्ठ विभाग की नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र मोबाइल पर भेज दिया। विनिता ने अपने साथ धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में  शुभम गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसे शनिवार रात हिरासत में लिया गया था। जिसे न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर पूछताछ के लिये लिया गया है। उससे फर्जी नियुक्त पत्र बनाने के दस्तावेजों बरामद किये जाएगें। संभावना है कि उसकी धोखाधड़ी के शिकार कुछ लोग ओर सामने आ सकते है।