साइबर अपराधियों ने साढ़ू बनकर इंदौरी युवक से ठगे 90 हजार

इंदौर। साइबर अपराधियों ने रिश्तेदार बनकर 90 हजार रुपये की चपत लगा दी। रुपये जमा करवाने के बहाने ई-वालेट से रुपये निकाल लिए। मल्हारगंज थाना पुलिस ने अभिषेक कौशल किशोर पांडे निवासी हुकुमचंद कालोनी की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
पांडे के मोबाइल पर ठग का कॉल आया था। उसने पांडे का साढू बताया और कहा कि उसे एक व्यक्ति से रुपये लेना है। वह ई-वालेट में रुपये जमा करवाना चाहता है। आरोपी ने पांडे से उस व्यक्ति की बात करवा दी। आरोपी ने एक लिंक भेजी, जिस पर क्लिक करते ही तीन बार में 91 हजार 689 रुपये निकल गए।

नौकरानी ने उड़ाए एक लाख

इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र की पाश कालोनी में नौकरानी ने एक लाख रुपये की चुरा लिए। पुलिस ने महिला के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। घटना अनिरुद्ध नीलेश मालपानी के साथ प्रगति विहार कालोनी में हुई है। नीलेश ने शारदा भेरुसिंह निवासी बिचौली हप्सी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपी महिला साफ -सफाई का कार्य करती है। उसने वार्डरोब की दराज से रुपये निकाल लिए।