सपाक्स पार्टी करेगी नाम परिवर्तन
भोपाल। दिनांक 11 दिसंबर: सपाक्स पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मप्र में सम्पन्न विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा की गई कि पार्टी की विचारधारा लोकप्रिय होने की बावजूद पार्टी को जनसमर्थन क्यों नहीं मिला? अधिकांश सदस्यों की राय थी कि आम जनता विचारधारा से सहमत है परंतु पार्टी का नाम ऐसा है कि उसे वर्ग विशेष की पार्टी बताकर उसे बदनाम कर दिया गया है जबकि सपाक्स पार्टी की विचारधारा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने तथा आम जनता को समय पर सही न्याय दिलाने के लिये लोकहित में होते हुए भी उसे जन समर्थन नहीं मिल पा रहा है। इसलिए पार्टी को अपना नाम परिवर्तन करना चाहिए तथा अपने कुछ मुद्दों में संशोधन करते हुए प्रदेश में समान विचारधारा वाले अन्य राजनीतिक व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों को जोड़ कर तीसरा विकल्प बनाने का प्रयास करना चाहिए। पार्टी ने अपना नाम एवं मुद्दों में परिवर्तन करने के लिए डॉ वीणा घाणेकर की अध्यक्षता में एवं एके दीक्षित के संयोजक में एक समिति का गठन किया है।
इसी प्रकार प्रदेश में तीसरा विकल्प तैयार करने के लिए डॉ हीरालाल त्रिवेदी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है, सुरेश शुक्ला इसके संयोजक होंगे जो प्रदेश के प्रमुख राजनीतिज्ञों एवं बुद्धिजीवियों से चर्चा कर प्रदेश में तीसरा मोर्चे का गठन करेंगे।
इसके अतिरिक्त कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई तथा जनवरी 2024 में पार्टी की साधारण सभा बुलाने का भी निर्णय लिया गया। अंत में कार्यकारिणी ने प्रदेश के मतदाताओं, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्त की।