पीएम स्वनिधि शासन की महत्वपूर्ण योजना बैंकें इसके प्रति गंभीर हों – आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) फुटकर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों के उत्थान हेतु पीएम स्वनिधि शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है, इसकी सफलता में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत बैंकों को गंभीर होना होगा। यह बात निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कही। विभिन्न बैंक अधिकारियों के साथ पीएम स्वनिधि योजनाकी समीक्षा बैठक में निगम आयुक्त ने बैंको से दिये गए लक्ष्य अनुसार की गई कार्यवाही की बैंकवार जानकारी चाही। प्रगति रिपोर्ट देखकर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने उन बैंकों के प्रति नाराजगी व्यक्त की जिनके वहां अधिक संख्या में प्रकरण लम्बित हैं। आपने निर्देशित किया कि कोई भी बैंक अधिकारी पीएम स्वनिधि के किसी भी आवेदक को अनावश्यक चक्कर ना लगवाए उन्हें स्वनिधि ऋण उपलब्ध कराने से मना नहीं करें, दिये गए लक्ष्य अनुसार निर्धारित समय सीमा में ऋण प्रकरणों का निपटारा करें। एक सप्ताह में समस्त बैंकें लम्बित प्रकरणों में ऋण वितरण सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। रिजर्व बैंक को और अन्य सम्बंधित उच्चाधिकारियों को लिखा जाकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। आपने निर्देशित किया कि सभी बैंकें आंवटित हितग्राहियों को फोन करके उन्हें बुलाएं और ऋण स्वीकृत कर उपलब्ध कराएं ताकि शासन की मंशानुसार पीएम स्वनिधि का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।आपने निगम एनयुएलएम शाखा के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि वे बैंकों और हितग्राहियों के मध्य समन्वय स्थापित करें, जो हितग्राही बैंक नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें कालिंग करवाई जाए। बैठक में अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित करीब 50 से अधिक बैंक अधिकारी सम्मिलित रहें