गोंदा की चौकी पर नाला जाम,रहवासी हैं परेशान

  • उज्जैन।मिर्जा नईम बैग मार्ग स्थित गोंदा की चौकी मार्ग पर विगत दो सप्ताह से नाला जाम है।जिसके कारण स्थानीय रहवासियों और दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कपड़ा कारोबारी श्रीमती यास्मीन ने बताया कि हमने क्षेत्रीय पार्षद से भी संपर्क करने का जब जब प्रयास किया वे मिले ही नहीं।जिम्मेदार महकमे और अमले को चाहिए कि वे शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलाए।

Author: Dainik Awantika