PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ भोपाल के NIA कोर्ट में आरोप पत्र पेश, आतंकी ट्रेनिंग के मिले सबूत
भोपाल। राजधानी भोपाल की विशेष अदालत में प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मध्य प्रदेश से पकड़े गए 22 सदस्यों पर आरोप तय हो गए हैं। अभियोजन पक्ष के वकीलों की तरफ से कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया गया है। जांच टीम को फिटनेस सेंटर के नाम पर आतंकी ट्रेनिंग, जिहादी मानसिकता, देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के कई सबूत मिले है।
भोपाल की विशेष NIA कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में PFI के 1500 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं, 22 भोपाल जेल में हैं। जानकारी के मुताबिक, एटीएस और एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि पीएफआई के सदस्य बड़ी आतंकी गतिविधि की प्लानिंग कर रहे थे। गौरतलब है कि केंद्र सराकर ने 2022 में PFI पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों के साथ मध्य प्रदेश में भी छापे पड़े थे।
PFI को लेकर मध्य प्रदेश में भी कार्रवाई की गई थी। इसके तहत भोपाल, उज्जैन, इंदौर, श्योरपुर, मालवा-निमाड़ सहित कई शहरों में की गई कार्रवाई के बाद पीएफआई के 22 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला है कि आरोपी पीएफआई की ब्रांच में फिटनेस ट्रेनिंग के बहाने युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दिया करते थे।