मुख्यमंत्री यादव के आदेश के बाद #उज्जैन में नगर निगम ने की कार्रवाई शुरू

उज्जैन  अवैध तौर पर संचालित मटन-चिकन की शॉप पर ताले लगाना हुए शुरू आज शहर भर में मुनादी भी पीटी जाएगी जिन दुकानों के पास लाइसेंस है उन्हें भी गाइडलाइन के अनुसार कायदे में व्यापार करना होगा और अवैध दुकाने पूरी तरह से बंद की जाएगी ग़ौरतलब है कि उज्जैन में दर्जनों मटन चिकन की दुकानें अवैध तौर पर संचालित की जा रही है,,नवागत सीएम मोहन यादव ने कल उक्त विषय में एक आदेश जारी किया था जिसके बाद सीएम के गृह नगर से सबसे पहले कार्रवाई की शुरुआत हुई..यह आदेश प्रदेश भर में तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका

Author: Dainik Awantika