वैश्विक महामारी से निपटने हेतु मॉक ड्रिल की गई
मनावर। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2023 में कोविड-19 महामारी को आपातकालीन अंतरराष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य चिंता की स्थिति से वापस ले लिया है। परंतु यह महत्वपूर्ण है कि हमें भविष्य में किसी भी लोक स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी बनाए रखना, अति आवश्यक है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 14 दिसंबर 2023 को सिविल अस्पताल मनावर मैं माकर्ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें आपात स्थिति में मरीज को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए एम्बुलेंस ,बिस्तर क्षमता, ऑक्सीजन बेड, आइसोलेशन बेड ,आईसीयू बेड एवं पोर्टेबल मिनी वेंटीलेटर सपोर्ट बेड मानव संसाधन इत्यादि को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधा देखी गई ।तथा माकर्ड्रिल के रूप में पुनः दोहराया गया खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार मुवेल द्वारा बताया गया । कि सिविल अस्पताल मनावर में वर्तमान में 12 बेड सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई एक पोर्टेबल वेंटीलेटर 4 बाईपेप, 5 मल्टी पेरामॉनिटर एवं प्रत्येक बिस्तर हेतु एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त प्रशिक्षित मानव संसाधन में एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ तथा प्रशिक्षित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध है जो किसी भी प्रकार की आपातकालीन अंतरराष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य चिंता से निपटने के लिए तैयार है माकर्ड्रिल में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अखिलेश रावत डॉ निशंक तिवारी नर्सिंग ऑफिसर रमणलाल पाटीदार, संध्या डुडवे, भावना डावर एवं सहयोगी स्टाफ उपस्थित थे जानकारी खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पाचुरेकर द्वारा दी गई।
रिपोर्ट कौशिक पण्डित