जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनो का समय सीमा मे निराकरण करें- महापौर

देवास। महापौर जनसुनवाई मे नागरिको द्वारा निगम संबंधि समस्याओ का निराकरण किये जाने हेतु महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को निगम बैठक हाल मे 18 आवेदन सौंपे गये। महापौर ने आवेदनो का अवलोकन कर 4 आवेदनो का निराकरण मौके पर ही किया गया। शेष 14 आवेदनो पर संबंधित अधिकारियो से चर्चा कर आवेदनो का समय सीमा मे निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। इसी अन्तर्गत महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा व्यवसाईयो को 12 खाद तथा अखाद्य लायसेंसो का वितरण भी निगम उपायुक्त पुनित शुक्ला के साथ किया गया। इस अवसर पर निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, भाजपा नेता मुकुल अग्रवाल सहित व्यापारीगण व आवेदकगण उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika