बकरी ने जन्म दिया इंसान की शक्ल का बच्चा
इंदौर। चन्दन नगर इलाके के का है मोहमद मौसिन के घर भूरी नाम की बकरी ने बुधवार को दो बच्चो को जन दिया जिसमे से एक इन्सान के शक्ल की बकरी ने जन्म लिया वही दूसरा बच्चा बिलकुल सही अवस्था में था । इनकी माँ का नाम भूरी है वो डेढ़ साल की है और अब तक तीन बार बच्चो को जन दे चुकी है । भूरी मालवी प्रजाति की बकरी है जो इन्सान की शक्ल की बकरी है । बकरी के बच दोनों आंखे बीच में थी । यह जानकारी पुरे इलाके में आग की तरह फैलती गई जिसके बाद इलाके में रहने वाले मोहम्मद मौसिन ने इस बात की ख़ुशी जाहिर की । उनका कहना था कि यह तो कुदरत का करिश्मा है । कुछ ही घंटो पहले बकरी के बच्चे को उसकी मालवी प्रजाति की बकरी ने जन्म दिया है । वो मानते है कि बच्चा कोई भी वो अल्ला का करिश्मा और उसी की देन है। बच्चा जन्म के बाद से काफी स्वस्थ है बच्चे को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है । कई वर्षो से मौसिन बकरा बकरी पालन आकर रहे है लेकिन बुधवार को इस बच्चे के जन्म के बाद से परिवार में ख़ुशी और इलाके में यह कोतुहल का विषय है । मोहम्मद मौसिन वैसे लकड़ी बेचने का का कार्य करते है और कई सालो से शोकिया तोर पर यह बकरा बकरी पाल रहे है।
मुताबिक पशुचिकित्सक का कहना है कि बकरी को जो समस्या हुई है, उसे ‘हेड डायस्पेपसिया’ कहते हैं. 50 हजार में कोई एक ही जानवर इससे ग्रसित होता है पर ये आमतौर पर गाय-भैसों में होत है, बकरियों में नहीं. डॉक्टर ने बताया कि इस कंडीशन में जानवर का सिर सूज जात है. इसके होने का कारण ये है कि गर्भावस्था के दौरान जानवर में विटामिन ए की कमी हो या फिर प्रेग्नेंसी के वक्त मादा को गलत दवाएं दे दी गई हों. इस कंडीशन को कहते हैं.