मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 दिसंबर को आएंगे उज्जैन, स्वागत में बड़ी रैली निकालने की तैयारी में

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 16 दिसंबर को धार्मिक नगरी उज्जैन आने वाले हैं। उनके भव्य स्वागत को लेकर तैयारियों का दौर अभी से प्रारंभ हो चुका है। बैठक में इस दिन भव्य रैली निकाले जाने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कुछ ऐसी तैयारी करने में जुटे हैं जिससे कि नवागत मुख्यमंत्री के स्वागत में कोई कमी ना रहे।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन नगर आगमन पर आयोजित स्वागत रैली की तैयारियों को लेकर भाजपा नगर की बैठक भाजपा लोकशक्ति कार्यालय पर हुई। जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि बैठक को भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा कि उज्जैन के लिए यह गौरवशाली क्षण है कि उज्जैन के विधायक डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बने हैं। हम सबका दायित्व बनता है कि उनके नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया जाए। स्वागत में आमजन की सहभागिता अधिक से अधिक हो और यह स्वागत रैली ऐतिहासिक होगी।  बैठक में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, पारस जैन, राजेन्द्र भारती, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, इकबालसिंह गांधी, वीरेंद्र कावड़िया, प्रदीप पाण्डे, रूप पमनानी, किशोर खंडेलवाल, गुलरेज शेख, रमेशचंद्र शर्मा, प्रभुलाल जाटवा, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, संजय अग्रवाल जगदीश पांचाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।
इन मार्गों से निकलेगी स्वागत रैली स्वागत रैली 16 दिसंबर 2023 शनिवार को दोपहर 3 बजे बजे दशहरा मैदान से प्रारंभ होगी, जो कि सुराना पैलेस होटल, कंट्रोलरूम तिराहा, वर्षा झोन कॉर्नर, फ्रीगंज गुरुद्वारा, निखार फेशन से दाईं ओर शहीद पार्क सर्कल, टॉवर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी तिराहे से बाईं ओर, विवेकानंद कॉलोनी, लोटी स्कूल चौराहा, धन्नालाल की चाल, फीगंज ब्रिज, चामुण्डा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सराफा, छत्रीचौक पर समापन होगा।