शराबी भाई ने हमला कर किया घायल

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) मक्सी रोड बैकुंठधाम कॉलोनी में रहने वाला राहुल राव बुधवार गुरुवार रात 12 बजे लगभग शराब पीकर घर पहुंचा था और अपनी मां गंगाबाई से विवाद करने लगा। राहुल द्वारा मां को अश्लील गालियां दी जा रही थी जिसे सुनकर भाई मनीष राव मोरे उसे समझाने के लिए पहुंचा तो राहुल ने डंडे से हमला कर मनीष को लहूलुहान कर दिया। पंवासा पुलिस मामले की सूचना मिलने पर बैकुंठधाम कॉलोनी पहुंची और घायल मनीष को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। राहुल भाग निकला था जिसके खिलाफ मारपीट करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Author: Dainik Awantika