महाराष्ट्र में शादी समारोह में बासी खाना परोसे जाने से दूल्हा समेत 80 लोग बीमार
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एक शादी समारोह में बासी खाना परोसे जाने से दूल्हा समेत 80 लोग बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह मामला 10 दिसंबर का है. मामले को लेकर दूल्हे के बिजनेसमैन पिता कैलाश बत्रा ने कमलेश्वर पुलिस थाने में चोखर ढाणी रिसॉर्ट के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बत्रा ने कहा कि रिसॉर्ट की तरफ से बासी खाना परोसा गया, जिससे दुर्गंध आ रही थी और इसी को खाने से लोग बीमार हुए.लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे के पिता कैलाश बत्रा ने अपने बेटे की शादी और खाने के लिए 9 और 10 दिसंबर को नागपुर के अमरावती रोड स्थित राजस्थानी थीम के चोखर ढाणी रिसॉर्ट को बुक किया था.