सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण आयोजित

तराना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना के समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर, एएनएम,एमपीडब्ल्यू, आशा सुपरवाइजर एवं आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया। जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिला आयुष्मान प्रशिक्षक राकेश गुर्जर द्वारा प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में शेष बचे हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनायें जायेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के विषय में डॉ प्रमोद अर्गल द्वारा विस्तार से बतया गया । यात्रा में एनसीडी, टीबी, आयुष्मान कार्ड बनाने आदि के विषय में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में बीईई रामचरण भॅवरासिया,बीपीएम पवन रायकवार, अनिल परमार, संतोष परमार, श्रीकांत जैन, हुकम सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा। जानकारी रामचरण भॅवरासिया द्वारा दी गई।

Author: Dainik Awantika