मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया और आदेश निकाला कि प्रदेश में कोई भी खुले में मांस, मटन, मछली नहीं बेचेगा
इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल शपथ ग्रहण की। इसके बाद वो महाकाल दर्शन करने उज्जैन आए और मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया और आदेश निकाला कि प्रदेश में कोई भी खुले में मांस, मटन, मछली नहीं बेचेगा। इसके बाद भी अगर कोई बेचेता हुआ मिला तो उस पर कार्रवाई होगी। यह आदेश जारी होते ही इंदौर में भी इसका असर देखने को मिला..सुबह से ही निगम की टीमें ऐसे स्थानों पर पहुंची,जहां मांस और मीट की बिक्री होती है..ऐसे सभी दुकान संचालकों को मुनादी के माध्यम से हिदायत दी गई है कि उनकी अवैध दुकानें हटा लें..वरना निगम इन दुकानों को हटाएगा..वहीं दुकानदारों को खुले में मांस और मीट नहीं बेचने की भी सख्त चेतावनी जारी की गई है..मुनादी के बाद भी दुकानदारों ने नियम तोड़े तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।