कृष्णा डेयरी के पास मिली वृद्ध की लाश

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में तात्याटोपे मार्ग पर कृष्णा डेयरी के सामने नाली से माधवनगर पुलिस ने लोगों की सूचना पर 50 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया। जिसकी आसपास पहचान के प्रयास किये गये, लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की।  पुलिस के अनुसार मृतक पेंट और जैकेट पहने है। संभावना है कि वह बाहर का रहने वाला है और घासमंडी सराय में मजूदरी के लिये आया होगा। नशे की हालत में नाली में गिरने पर उसकी मौत हुई है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया गया है। आसपास के शहरों और ग्रामीण थानों से गुमशुदा लोगों की जानकारी मांगी गई है। पहचान नहीं होने पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर दफनाएगी।कृष्णा डेयरी के पास मिली वृद्ध की लाश

 

Author: Dainik Awantika