डकैती डालने की फिराक में थे पांच बदमाश -हथियारों के साथ पुलिस ने पकड़ा
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। नागदा थाना क्षेत्र के आसपास मकानों-दुकानों में डकैती डालने की फिराक में निकले पांच बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। जिनके पास से हथियार बरामद किये गये है। बदमाशों को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है।
नागदा थाना प्रभारी नलिन बुधोलिया ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि डेलनपुर रोड निर्माणाधीन रेलवे पुलिया के पास कुछ बदमाश हथियार के साथ छुपकर बैठे है। सूचना पर एसआई सावन मुवैल, कुसुम सुमन, प्रधान आरक्षक रितेश बोरिया, जितेंद्र चौहान, यशपाल सिंह सिसौदिया, सियाराम धनावत, आरक्षक विजय मीणा, संजयसिंह सिसौदिया, सुखदेव सोलंकी, नटवरसिंह, मदन की टीम बनाकर रवाना किया गया। पुलिस के आसपास घेराबंदी की गई। और पांच बदमाशों को पकड़ा गया। जिनके पास से धारदार तलवार, 2 चाकु, 1 लोहे का पाईप और डंडा बरामद हो गया। सभी को थाने लाने पर उनके नाम नरेन्द्र पिता अनिल हाड़ा, ऋतु पिता बलवंत चौहान, पंकज पिता कल्याण हाड़ा ग्राम पंथ पिपलोदा के रहने वाले है और कंजर समुदाय के है। उनके दो साथी शाहरूख उर्फ कांचा पिता साबिर मंसूरी कसाई मोहल्ला नागदा और शाकिर पिता अफजल खान राजीव कालोनी नागदा होना सामने आये। पूछताछ करने पर बदमाशों ने कबूल किया कि वह आसपास के इलाके में मकानों और दुकानों में वारदात करने की फिराक में थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ डकैती डालने की योजना बनाने की धारा धारा 399, 402 और अवैध हथियार बरामद होने पर 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।