पटना से बरामद की गई बाइक सात लाख के आभूषण और बाइक लेकर लौटी पुलिस -कोठारी गली में चोरी करने वाले फिर रिमांड पर
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। कोठारी गली में पांच किलो चांदी के बर्तन, 200 ग्राम सोने के आभूषण और 6.50 लाख की चोरी करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद खाराकुआं पुलिस ने 6 दिनों की रिमांड पर लिया था। दोनों को पुलिस पटना-रांची लेकर गई थी। जहां से सात लाख के आभूषण और बाइक बरामद कर गुरूवार रात पुलिस लौट आई थी। शुक्रवार को बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 2 दिनों की रिमांड पर लिया है।
16 नवबंर को कोठारी गली में आभूषण कारोबारी सुदर्शन सोनी के मकान में 20 लाख से अधिक की चोरी होना सामने आया था। खाराकुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का सुराग तलाशना शुरू किया। बदमाश देवासगेट की चिराग होटल में ठहरे थे, जहां से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद 8 दिसंबर को पुलिस ने सायबर और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ बंटी कुमार पिता पंचाननसिंह निवासी ग्राम घंग सिरसी थाना बख्तियार जिला पटना और विजय पिता देवचंद्र चंद्रवंशी ग्राम लसुडिया खेमा थाना खाचरौद को सूरत से गिरफ्तार कर 2.20 लाख रूपये नगद, तोला सोना और 300 ग्राम चांदी बरामद की थी। शेष आभूषण और नगद राशि बरामद करने के लिये दोनों को न्यायालय में पेश कर 15 दिसंबर तक रिमांड पर लिया था। इस अवधि में दोनों बदमाशों को पुलिस पटना और रांची लेकर पहुंची थी। जहां बंटी के घर से करीब चोरी किये चांदी के बर्तन, सोने के आभूषण और वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया। बदमाशों को गुरूवार रात उज्जैन लाया गया था, शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर फिर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। टीआई अविनाश सेंगर ने बताया कि अब तक 14 लाख का माल बरामद किया जा चुका है। बदमाशों ने चोरी किये 6.50 लाख रूपये खर्च कर दिये है। जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। वारदात के बाद दोनों बदमाश बाइक से इंदौर तक भागे थे, जहां ट्रेन से पटना चले गये थे, उन्होने बाइक भी ट्रेन से बुक कर पटना पहुंचाई थी।